दो माह पहले गुम रिपोर्ट पर मोबाइल पकडाया। पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित

मं ने द्र ग ढ़/अरविंद सोनी/GCG NEWS/19 मई 2021, सूत्रों की मानें तो कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिहं के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिहं व उप पुलिस अधीक्षक धीरेद्र पटेल मुख्यालय बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन पर कोतवाली बैकुण्ठपुर क्षेत्र में होने वाले गुम मोबाईल पर कड़ी कार्यवाही करते हुये थाना बैकुण्ठपुर के प्रयास से लगातार अभियान चलाया जाकर गुम मोबाईल कुल 11 नग कीमती करीब 1,50,000 रू. का बरामद किया गया है। गुम मोबाईल की घटना पर अंकुश लगाने व लगाम कसने हेतु सीटी कोतवाली बैकुण्ठपुर द्वारा लगातार प्रयास कर कार्यवाही की गई । विगत 02 माह पूर्व गुम मोबाईल का आवेदन आया था जिस पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस व सायबर सेल के मदद से मुखबीर सूचना द्वारा मोबाईल पतासाजी कर प्रार्थियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वापस किया गया। उक्त लगातार कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर कमलकान्त शुक्ला, प्रधान आरक्षक शशि भूषण, आर. विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, रामायण सिहं, नारायण नायक, सायबर सेल से प्रधान आर. सुरेन्द्र गुप्ता, आर. अरविन्द कौल का सराहनीय योगदान रहा। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया है।