कंदमूल खोदने गया एक आदिवासी युवक को जंगली सूंअर ने किया घायल। खड़गवां के रेंज अफसर ने ईलाज के लिये दिया एक हजार रुपये का आर्थिक मदद। शासकीय चिकित्सालय में ईलाज जारी।

( विशेष प्रतिनिधि द्वारा)

कोरिया/ छत्तीसगढ (GCG NEWS( 20 मई 2021, जिले के दक्षिणी हिस्से स्थित खड़गवां तहसील के एक गांव फुन्गा जो छोटे-छोटे पहाडियों से घिरा हुआ है।जहाँ पर इन दिनों जंगली सूंअरों के आतंक से लोग थर्रा उठे हैं। स्थानीय जनपद सदस्य पवन सिंह नेटी के मुताबिक फुन्गा गांव के उतरी सीमावर्त्ती डुमरपारा मोहल्ला में रहने वाला युवक अमर सिंह मरपच्ची पिता आंनद सिंह जो एक सप्ताह से लगातार हल्का फुल्का बारिश होने कारण अंचल में प्रसिद्ध गेठी कन्दा खोदने के लिए अपने घर के उतर बाजू एक पहाड़ीनुमा जंगल में गया था। कि तड़के 12 बजे करीब दोपहरी में जैसे ही कंदमूल की तलाश में अमरसिंह लगा था, कि वैसे ही एक जंगली सूंअर युवक अमरसिंह के उपर एकाएक हमला कर दिया। किसी प्रकार सूंअर के हमला युवक बच गया। पर जख्मी हो गया। जंगलो में गये अन्य अगल बगल गांव के लोगों को चिल्लाया। कि मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक का जान बचाया। वहीं घर के लोग एक खाट लेकर जंगल में पहुंचे,   और घायल युवक को जंगल से ढोकर घर ले आये। इसी बीच तत्काल 108 को बुलाया गया। फिलहाल जिसे स्थानीय शासकीय चिकित्सालय खड़गवां में भर्त्ती करा दिया गया है।
गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज की ओर से स्थानीय वन परिक्षेत्र खड़गवां के रेंज अफसर श्रीअर्जुन सिंह से घटना की जानकारी पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि,हमें लगता है कि उक्त जंगली सूंअर को किसी शिकारी ने घायल किया होगा। जिसके कारण उक्त सूंअर का मानसिक स्थिति  विछिप्त होने के कारण अचानक इस प्रकार से हमला दिया होगा। बीते कुछ दिनों पहले भी उक्त जंगली सूंअर द्वारा एक महिला को भी चोंट पहुंचाया था। जिस संबंध में हमारी विभागीय टीम पता कर रही है।

न्यूज टीम की ओर से संबंधित वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी श्री सिंह से एक अन्य पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उक्त घायल युवक अमर सिंह को आपके विभाग द्वारा तात्कालिक तौर पर क्या मदद किया जा है? इस पर रेंज अफसर श्री सिंह ने वेहतर चिकित्सा के लिये अभी एक हजार रुपये का मदद किया हूँ कहते हुये उन्होनें आगे कहा, कि हम स्थानीय चिकित्सकों को वेहतर उपचार के लिए बोला है। बहरहाल घायल आदिवासी युवक का ईलाज शासकीय चिकित्सालय खड़गवां में जारी है। जिस यूवक का स्थिति फिलहाल सामान्य बताया गया है ।