भरतपुर /कोरिया/ GCG NEWS/ 15 मई 2021, जिले के अतिदुर्गम क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत चरखर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय में कोई शासकीय राशन दुकान न होने के करण राशन कार्ड के हितग्राहियों को 5 किलोमीटर दूर दूसरे ग्राम पंचायत बेलगांव में चावल लेने जाना पड़ता है। इन दिनों लॉक डाऊन के कारण व बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा 2 माह का चावल एक साथ देने की घोषणा किया है। गौरतलब ग्राम पंचायत चरखर के गरीब तबके के लोगों जिनके पास आने जाने का कोई साधन नहीं है।जिन्हें 5 किलोमीटर दूर से राशन लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं ग्राम पंचायत चरखर के कोई भी जन,प्रतिनिधि द्वारा उचित कदम नहीं उठाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि जिस समूह को सोसाइटी मिला है वह समूह निष्क्रिय है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग किया है।