प्रधान पति द्वारा कोविड के प्रति जागरूपता अभियान

देवरिया GCG NEWS  भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम भोपतपुरा मे लेखपाल व ग्राम प्रधान पत्ति दिनेश मिश्रा ने कोविड 19 से बचाव के लिए गांवो मे घुम घुम कर बताया । लेखपाल मनुष कुमार शर्मा जी को कहना है कि लोग पैरासिटेमाल लेमशी व जिंक का प्रयोग जरूर करे। और अनलाइन कराकर कोविड 19 का टिका लगवाये । प्रधान पत्ति को कहना है कि कल सेनीटाजर गांव मे। कराना जरूरी है । जो कि संक्रमण से गांव बच सके।वही गांव के विकास के लिए कहे कि जल ही जीवन है हमारा पहला मुदा है पानी टंकी बैठना और आगे जो योजना आएगा विकास के कार्य किया जाएगा।