पोंडी/पाली कोरबा /GCG NEWS, 29 अप्रैल 2021, जानकारी के मुताबिक बीते दिनो पाली जनपद पंचायत से सटा हुआ ग्राम पंचायत पोंडी जहां पर कोरोना मरीजों की बढ़ते तादाद बढ़ रहा है। गौरतलब तहसीलदार और उच्चाधिकारियों के द्वारा इस क्षेत्र को कंटेन्टेन्जोंन घोषित कर दिया गया है। वहीं पाली के तहसीलदार ने पोंडी को अपने देखरेख मे स्थानीय आला अधि कारियों को सख्त हिदायत दी है। कि कोई भी घर से बाहर ना जायेंं। और कोई बाहर से पोंडी पाली ना जा सा सके। इधर उधर घूमने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश पारित किया है।