कोरोना को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्रामीणों दी समझाइश

(विक्की वरिवे संवाददाता द्वारा)

नसरुल्लागंज/ GCG NEWS 29अप्रैल 2021,इन दिनों क्षेत्र में कोराना तेजी से बढ़ रहा है इसकी रोकथाम हेतु प्रशासन प्रयासरत है और लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील एवं घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है वही कोरोना से इस जग में अब युवा वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण और कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अजय मालवीय सुरेश बारेला ने ग्राम नेहरू गांव में घर घर जाकर मार्च के वितरित किए हैं हमको करोना से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। साथ ही ग्रामीण अपील करते हुए कहा कि कराना कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें। वे बेवजह घरों से बाहर ना निकले घर पर ही सुरक्षित रहे, तथा घर से बाहर निकले तो मास का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। वहीं युवाओं के द्वारा दीवारों पर कोरोना को लेकर जागरूकता के स्लोगन भी लिखे जा रहे हैं।

00:53