मनेंद्रगढ़ /छत्तीसगढ़/GCG NEWS 29 अप्रैल 2021 प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते हर कोई पीड़ित है, वहीं कलेक्टर कोरिया द्वारा पूरे जिले में लाकडाउन है। ऐसे में भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिये अनुचित काम मे लगे है। ऐसे ही एक मामले मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है जिसका खुलासा करते हुए मनेन्द्र गढ़ पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह द्वारा लगातार सट्टा पट्टी पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी दौरान दिनांक 27.04 2021 को मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिनांक 27.04.2021 को आईपीएल क्रिकेट मैच में हो रही,बंगलौर विरुद्ध दिल्ली के बीच हार जीत के एवज में रुपये पैसे का दांव लगा रहे है। पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी, जहां आरोप मनोज केशरवानी आ.बिनोद केशरवानी उम्र 19 वर्ष,निवासी राजस्थान भवन के पीछे मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ कोरिया (छ0ग0)
दूसरा राजेंद्र कुमार आ. स्व. महेंद्र कुमार उम्र 56 साल, सा0 वार्ड न 9 पेंड्रा,दफाई मनेंद्रगढ़,तीसराअमित शिवहरे आ. स्व. सुरेश शिवहरे 32 साल को स्थानीय पुलिस धर दबोचा है। आपको बता दे, कि हास्पीटल रोड कोतमा थाना कोतमा जिला अनुपपुर (म0प्र0) को करीब 2,00000 रू का सट्टा खिलाते पकड़ा गया। जिनके कब्जे से सट्टा का दांव लगा रकम 8500/रूपये,03 नग मोबाईल सट्टा पट्टी जप्त किया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 146, 147/2021 धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ, सउनि नईम खान प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, राजेश कुमार,प्रदीप लकडा का सराहनीय योगदान रहा है।