नवजात शिशु को कार्टून में भर कर सड़क में फेंक देने से क्षेत्र में मची हलचल-पुलिस कार्यवाही जारी।

(सतोंष कुमार टोप्पो सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ)

GCG NEWS बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ 4 अप्रैल 2021,किसी ने ठीक कहा है कि नवजात शिशु मां की गोद की जगह सड़क पर,क्यूँ फेंक दिया। मुझे सड़कों पर दूर,बोल माँ क्या था मेरा कुसूर।अपने पास मुझे रखना तुझे था, ना गवारा मां तूने मुझे सड़क पर फेंका किसके सहारा।

सूत्रों की मानें तो,बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्रेमनगर गांव में नवजात शिशु का शव सड़क पर मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नवजात शिशु को कपड़े में लपेट कार्टून में भरकर सड़क पर फेंके जाने से वाहनों से कुचल गया। आखिरकार एक सवाल सबके सामने तैर रही है कि माँ की ममता इतनी कठोर कैसे हो सकती है। मां की ममता तो बहुत मोम होती है लेकिन अपने जिगर के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर कार्टून में रखकर बीच सड़क पर फेंकना। क्या उस मां का कलेजा नहीं पसीजा। जो ममता इतनी कठोर हुई। आपको बता दें, कि रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर डीएवी स्कूल के समीप सुबह लगभग 10 बजे सड़क के बीचोबीच नवजात शिशु के शव को फेंका गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि सुबह से ही आने जाने वाले लोग कार्टून को सड़क पर देख रहे थे लेकिन किसी तरह का कोई अनुमान नहीं लगा पा रहे थे। वही गाड़ी से कुचल जाने पर यह पता चला कि नवजात शिशु का शव कपड़े में लपेटकर सड़क पर फेंका गया है। जैसे-जैसे ख़बर लोगों को पता चला तो घटनास्थल पर देखने के लिए भीड़ लग गई।और यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पर बसंतपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

14:52