बलरामपुर छत्तीसगढ़ ( GCG NEWS) 20 मार्च 2021 जानकारी के मुताबिक दुखदाई मामला है। जिला मुख्यालय से सटा गांव सोनी जहाँ के बिरसाय की दर्जनो गायें आग की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।आखिरकार आग कैसे लगी। मवेशियों को बेजुबान होने की कीमत चुकानी पड़ी। मामला अत्यंत दुखदाई है आखिरकार आग लगी कैसे मवेशियों को बेजुबान होने की कीमत चुकानी पड़ी। आग में जलकर दर्जनभर मवेशियों की हो गई दर्दनाक मौत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सोनी के किसान बिरसाय की दर्जनों की आग में जलने से मौत हो गई। किसान अपने धान के पुरवाल के नीचे मवेशियों को बांधकर रखा था जहां पैरा में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से पुवाल के बाँधे दर्जनों गायोँ की जलने से मौत हो गई। वहीं कई मवेशी गंभीर रूप से आग में झुलस गये हैं। किसान बिरसाय ने बताया है कि उनके लगभग एक दर्जन से ज्यादा मवेशी को नीचे बांधे गए थे लेकिन आग कब और कैसे लगे पता नहीं चल सका। हालांकि इस आगजनी से किसान को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। आग लगने की जानकारी गणेश मोड़ पुलिस चौकी को जैसे ही लगी वैसे आनन-फानन में तत्काल दमकल गाड़ियों को सूचना देकर मौके पर पहुंच गए। और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक किसान को भारी नुकसान हो चुका था। जानकारी के मुताबिक बता दें। बलरामपुर मुख्यालय के पुलिस चौकी गणेश मोड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सवनी का मामला है। फिलहाल इस मामले को पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि अब तक आग लगाने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है जांच चल रही है। जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सोनी के किसान बिरसाय की दर्जनों की आग में जलने से मौत हो गई किसान अपने भुवाल माता के नीचे मवेशियों को बांधकर रखा था। जहां पैरा में अचानक आग लग गई आग लगने की वजह से पुवाल माता जलकर ख़ाक हो गया। किसान बिरसाय ने बताया है कि उनके लगभग एक दर्जन से ज्यादा मवेशी को नीचे बांधे गए थे लेकिन आप कब और कैसे लगे पता नहीं चल सका हालांकि इस आगजनी से किसान को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा आग लगने की जानकारी गणेश मोड़ पुलिस चौकी को जैसे ही लगी वैसे आनन-फानन में तत्काल दमकल गाड़ियों को सूचना देकर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक किसान को भारी नुकसान हो चुका था। आपको बता दें मामला बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस चौकी गणेश मोड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सवनी का मामला है फिलहाल इस मामले को पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि अब तक आग लगाने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है जांच चल रही है जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।