शंकरगढ़ श्री सिध्द बाबा धाम मे मन्दिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है बहुत संख्या मे शिव भक्तो की प्रबल इच्छा है कि हम भी मंदिर निर्माण मे श्रमदान करे। इसी के मद्देनजर रविवार 21मार्च को सुबह 8बजे से 11बजे तक शाम 4बजे से 7बजे तक श्रमदान का कार्यकम रखा गया है
हम सभी मन्दिर निर्माण हेतू हो रही नीवं खुदाई मे अपना श्रम दान करेंगे आप सभी हम सभी के आस्था के केन्द श्री सिध्द बाबा धाम मन्दिर मे श्रम दान कर धर्म लाभ प्राप्त करे सभी श्रम दाताओ के लिये सुबह नाश्ता की व्यवस्था की गई है श्री सिध्द बाबा सेवा समिति ने लिया निर्णय।