प्राचार्य का लड़कियों के साथ डांस करते

(लिखनराम सोनवानी ब्यूरो चीफ)

(GCG NEWS बलरामपुर छत्तीसगढ़)

जानकारी के मुताबिक एक प्राचार्य का लड़कियों के साथ डांस करते छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अपने छात्र छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है प्राचार्य छत्तीसगढ़ी सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं वीडियो में छात्र-छात्राएं दोनों साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी ड्रेस कोड में नहीं है। NSS कैंप के समापन में डांस की कथित इस मामले में प्रचार या आरबी सुनवानी का कहना है कि एनएसएस कैंप के समापन के दौरान भक्ति गीत के गानों में डांस किया गया था लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा वीडियो को एडिटिंग कर मीडिया वालों को दिया गया है उनके खिलाफ उन्होंने रामानुजगंज पुलिस थाने में मौखिक शिकायत भी दर्ज की है। प्रचार आर बी सोनवानी ने एसडीओपी नितेश गौतम को मौखिक जानकारी दी है। आपको बता दें कि मामला यह बलरामपुर जिले के शासकीय लरगसाय स्नातकोत्तर अग्रहरि महाविद्यालय रामानुजगंज का है ग्राम कनकपुर में एनएसएस कैंप का समापन कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान धमाकेदार बॉक्स में गाना लगाकर नाच गाना किया जा रहा था बताया जा रहा है कि यह डांस 15 और 16 मार्च के मध्य रात्रि का है उसी रात्रि में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था हालांकि इस वीडियो और प्रचार की बातों की कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही होगा लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राचार्य बड़े मजे के साथ छात्र छात्राओं से नृत्य करते दिखाई दे रहा है।

13:10