(पुरषोत्तमराम संवाददाता द्वारा)
(GCG NEWS बलरामपुर छत्तीसगढ़)
सूत्रों की मानें तो प्रेमी ने नशे की धूत में पत्थर में सिर पटक कर की हत्या,
विकासखंड अंतर्गत करौंदा थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में खेत में मिली महिला की मौत का खुलासा पुलिस ने किया, दरअसल महिला का प्रेमी ही महिला की हत्या की है हत्या की वजह महिला का शराब सेवन बना, घटना के वक्त दोनों प्रेमी प्रेमिका शराब के नशे में थे प्रेमिका के शराब पीकर गांव में घूमने से नाराज था प्रेमी इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हुई और महिला के प्रेमी ने पत्थर में शेर पटक कर उसकी हत्या कर खेत में ले जाकर उसे छोड़ दिया जब पुलिस घटने की जांच में जुटी और उससे पूछताछ की तो मामला का खुलासा हुआ, महिला के पहले पति के मौत के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहती थी दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता कायम हो चुका था बहरहाल आरोपी को पुलिस अपनी गिरफ्त में कर लिया है। आपको बता दें मामला बलरामपुर जिले के करौंदा थाना का है मृतिका ग्राम जल जली माध्यमिक स्कूल में भृत्य पद पर पदस्थ थी उसके पहले पति से 2 बच्चे भी हैं मृतिका और उसके प्रेमी दोनों ही मदिरा के आदि थे अक्सर दोनों के बीच इसी बात पर विवाद होता था। और यह विवाद मौत जैसे वारदात को अंजाम दे गया ।