गोंडवाना शक्ति पीठ की स्थापना, समाज के लोगों में प्रशन्नता ।
खड़गवां कोरिया, छत्तीसगढ़ /GCG NEWS /26 सितंबर 2021, कोरिया जिले में स्थित ग्राम रतनपुर के समीप कोड़ागी सरहदी क्षेत्र जो फिलहाल रतनपुर वनभूमि का निस्तार क्षेत्र है। जहां पर विशेषकर बाहरी लोगों की अवैध कब्जा तथा उजड़ते वनो की देखरेख तथा आदिवासी समाज द्वारा ऐसे जंगल क्षेत्रों में पौधरोपड़ कर वनो को संरक्षित करने के लिए एक फैैैसला किया गया। इस दौरान दूसरी ओर आदिवासी समाज के विशेषकर बैगा गोंड एवं उरांव समुदाय के आदिम जनजाति समाज द्वारा एक पारम्परिक ग्राम सभा का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया और आदिवासी देवार व भूमकाओ के माध्यम से मांदर की स्वर में देवी देवताओं का भजन गा कर पारंपरिक रूप से देव शक्ति को बुलाया गया। और भावपूरित शक्तियों से पूछ कर देव ठाना देवालय स्थल का चयन किया गया। उसके बाद 11 गांव के मुखिया लोगों के द्वारा यह निर्णय लेकर प्रस्तावित किया गया, कि आज के पारंपरिक इस ग्रामसभा में देव ठाना का नाम “गोंडवाना शक्ति पीठ” के नाम से जाना जावेगा। और ग्राम पंचायत रतनपुर के सरपंच की सहमति से गांव के प्रमुख करीमन बैगा के अध्यक्षता में रतनपुर स्थित आयोजन स्थल में पारंपरिक ग्रामसभा का स्वरुप बना कर प्रस्ताव लिखा गया। तथा प्रस्ताव पारित किया गया, कि यहां पर गोंडवाना शक्ति पीठ की स्थापना किया जायेगा । जिसमें आसपास गांवो के प्रमुख जिसमें गिद्धमुड़ी, मेंड्रा, बरदर, पोंडीडीह, पेंड्री बोड़ेमुड़ा, धनपुर, रतनपुर, तामडांड, जीलिबांध, कोड़ागी, जिल्दा कुल मिलाकर 11 गांव समाज के प्रमुखों ने सर्वप्रथम यहाँ पर “गोंडवाना शक्ति पीठ” की स्थापना किया । तदपश्चात परंपरा केअनुसार पूजापाठ किया गया। स्थापना स्थल पर समाज के प्रमुखों द्वारा गोंडवाना का सप्तरंगी ध्वज फहराया गया। उसके बाद समाज प्रमुखों के रुप में कोविड 19 का पालन करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ एल एस उदय, तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बिजेन्द्र कुमार यादव, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामप्रताप साहू, सहित आसपास के निवासी भूमका तथा पटेल गुनिया आदि इस पारंपरिक ग्रामसभा मे शामिल थे। विशेषकर धर्माचार्य के रूप में शिवदयाल सिंह सरुता, भूमका के रुप में धर्मराज मरकाम, गुलाब सिंह मराबी प्रीतपाल मरपच्ची शामिल थे। वहीं गोंडवाना शक्ति पीठ का मुख्य सेवक प्रीतपाल मरपच्ची द्वारा विशेष रूप से गोन्गो पेंन शक्ति का आव्हान किया गया। इस अवसर पर भैयालाल श्याम, लक्ष्मण सिंह मरकाम, गोंडवाना समाज के तपेश्वर मराबी,मानसिंह मरकाम, सहित बैगा समाज के प्रतिनिधि करीमन बैगा,जगमोहन बैगा,सोहन बैगा, तेजभान मरकाम देवेन्द्र कुमार, सुमार साय ,तेजभान,राम रतन मरकाम,सन्तोष मरकाम,राम गोपाल,कृष्णा,दीपक मरकाम, देव नारायण, भुनेश्वर, जगत,देवेन्द्र, छोटेलाल उदय रामरतन,फुल सिंह,उजित नारायण, अनरुप,लाल विजय प्रताप मरकाम, राजेन्द्र, दल प्रताप कुसरो घरभरन तिर्की ,रामलखन रामू बैगा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।