ब्लॉक स्तरीय भारतीय पेंटर कलाकार संघ प्रेमनगर,सूरजपुर में आज

BY GCG NEWS REPORTER

ब्लॉक स्तरीय भारतीय कलाकार पेंटर, चित्रकार संघ प्रेमनगर, सूरजपुर में आज दिनांक25/09/2021दिन शनिवार को गोंडवाना भवन प्रेमनगर में बैठक आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित पेंटर चित्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी एवम् सदस्य गण उपस्थित हुवे।और पेंटर चित्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनेश्वर सिंह सरवटे जी (सरवटे आर्ट)के अध्यक्षता में और माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री किंग पेंटर जी के मार्गदर्शन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य रूप से पेंटर चित्रकार संघ का id कार्ड , सदस्यता प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।और संघ को गति प्रदान करने हेतु एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनेश्वर सिंह सरवटे आर्ट, उपाध्यक्ष श्री दिनेश आर्ट,सचिव अजय आर्ट,संरक्षण श्री तिलक आर्ट,धर्म आर्ट,बुधराम, संदीप, विंदास आर्ट,अजय,किंग पेंटर जी, प्रीतम,मनोज पेंटरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।