उमरिया/मध्यप्रदेश/GCG NEWS/ 28सितंबर 2021, जानकारी की मानें तो जिले के पहले फिजियोथैरैपी चिकित्सा सेवा का बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें उमरिया के नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद जाग उठी है। जिले के पहले फिजियोथैरैपी चिकित्सा में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा फिजियोथेरेपी की पहली सुविधा देकर एक बेहतर शुरुआत की है। माना जाता है कि एक उम्र के बाद कैल्शियम की कमी के चलते व्यक्ति की हड्डियां कमजोर हो जाती है। जिन्हें मशीनों के द्वारा सही किया जा सकता है।उमरिया के सुभाषगंज में सगरा मंदिर मेंन रोड में डॉ.पुनीत फिजियोथैरैपी एण्ड रिहवलीटेशन सेंटर है। डॉक्टर पुनीत द्वारा बताया गया हैकि सेंटर में सभी प्रकार के दर्द,जोड़ों का मोच खाना,पंजे एवं हथेली का जलन,नसों का चढ़ना,शुगर से होने वाली समस्याओं, कंधे का जकड़न,नसों का फूलना, लकवा, खून जाँच, स्पोर्ट्स,आर्थो,न्यूरो,पीडिया,चेस्ट, स्पाइनल,गायनिक,जॉइंट्स आदि से संबंधित सम्पूर्ण फिजियोथैरैपी सुविधा उपलब्ध है।