जैसा कि लंबे समय तक शिक्षक का सेवा निभाने वाले नौरोजाबाद क्षेत्र स्थित शासकीय हाई स्कूल के प्राथमिक खंड में सहायक अध्यापक रहे दयाराम बड़करे के विदाई समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं,सहयोगी शिक्षक, अभिभावक व उपस्थित अन्य लोग भी भावुक थे। लगभग बीस साल बाद दयाराम बड़करे का तबादला उनके गृह के पास हुआ। ऐसे में गुरुजी भी भावुक हुए।गुरुजी कहे यहां के बच्चे अपने बेटे-बेटी जैसे लगे। उन्होंने शिक्षण के दौरान प्रेम से सीखाने की कोशिश की। इसी विद्यालय के छात्र कहते-सर जी न केवल पढ़ाते बल्कि सभी का खाने पीने का भी ध्यान रखते थे। स्कूल,घर की साफ-सफाई से लेकर हम सब की साफ-सफाई के लिए टोकते रहते थे। बच्चे कहते हैकि सर जी व्यवहार कुशल एवं मेहनती अध्यापक थे उनकी कमी हमेशा खलेगी। विदाई समारोह के अंतिम बेला में सभी ने गुरुजी के मांथे में तिलक लगाकर एवं गाँव का भ्रमण कर गाँव के सभी लोगो से मिलते- जुलते हुए विदाई किया गया जहां पर हाई स्कूल दुलहरी प्राचार्य-नंदकुमार सिंह,कमलेश सिंह, भूमियान टोला स्कूल के सहायक अध्यापक, रानीदादर स्कूल के सहायक अध्यापक, सिंहपुर स्कूल के सहायक अध्यापिका,दुलहरी स्कूल के समस्त शिक्षक,दुलहरी पंचायत सचिव कैलाश झारिया, दुलहरी ग्राम रोजगार सहायक केश्वर सिंह,स्कूल के छात्र-छात्राये, अभिभावक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।