मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ (GCG NEWS) सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक इनोवा वाहन से 26 किलो गांजा बरामद किया है । जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये आंकी गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गयी है। इसी तारतम्य में आज सुबह पेट्रोलिंग पार्टी ग्राम साल्ही भलौर की तरफ निकली हुई थी इस दौरान पुलिस टीम ने बिछली घाट व मटुकपुर के बीच एक इनोवा वाहन चालक संदेहास्पति गतिविधि करते देखा गया। पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी तो उन्हें अपनी ओर आता देख इनोवा के पास खड़ा युवक दौड़कर जंगल के रास्ते से भाग गया। शक के आधार पर पुलिस ने इनोवा की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग पैकेटों में बंधा कुल 26 किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस के अनुसार उक्त गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। पुलिस टीम ने वाहन समेत गांजा को जप्त कर लिया है पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।वही आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, ए. एस.आई भगत,आरक्षक राकेश शर्मा, प्रमोद यादव, इश्तेयाक खान, भूपेन्द्र यादव सक्रिय थे।