ग्राम पंचायत चंद्रौटी में जनसमस्या शिविर में सैकड़ो आवेदन पर हुआ समाधान

   (जगरनाथ कोर्चे संवाददाता द्वारा)

कोरबा/पसान ( GCG NEWS) जिला प्रशासन की ओर से आज जन समस्या शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत चंद्रौटी में किया गया। जिसमें के जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा स्थानीय सैकडो लोगो की जन समस्याओं का समाधान किया गया।
सूत्रों की माने तो इस समाधान शिविर में कोरबा जिला के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को नवीन जिला मुख्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही में शामिल करने संबंधी आवेदन भी दिया गया। सूत्रों के अनुसार जिस संबंध में एक निर्धारित समयावधि पर आवेदन देना था। गौरतलब कुछ निहित राजनीतिक स्वार्थ के भड़कावे में आकर सिर्री,अमझर,पिपारिया, कुम्हारी दर्री,पोंडी कला जैसे ग्राम पंचायत के भोले भाले आदिवासी बाहुल्य जनता जिनसे आनन फानन में ग्राम सभा का आयोजन कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मे शामिल न करने संबंधी प्रपत्र पोंडी उपरोड़ा अनु विभागीय अधिकारी के कार्यालय में विधिवत देने के बाद अपने भूल की पाश्चताप होने पर इस शिविर में आवेदन देने की बात कही गई। पर कार्यवाही के लिए जा चुकी यह प्रस्ताव जिसे स्थानीय संसद सदस्या के मेल पर भेजने की जानकारी मिली है। विदित हो कि बाद में यह बात समझ में आया, कि सैकड़ों मील दूर जाने से वेहतर 30 से 50 किलोमीटर की दायरे में हमारे जिला मुख्यालय से सब काम हो जायेगा। जिस संबंध में आयोजित जन समस्या शिविर में आवेदन इसलिए मान्य नहीं हुआ, क्यो कि पूर्ववत उपर कार्यवाही के लिये भेजी जा चुकी थी।

 

 

15:27