कलेक्टर द्वारा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान पोण्ड्रीहिल को आगामी आदेश तक बंद किये जाने का आदेश जारी

कोरिया 06 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कोरिया जिले के आबकारी वृत्त चिरमिरी में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान पोण्ड्रीहिल की ओर जाने वाली सड़क मार्ग स्खलन एवं मदिरा दुकान भवन में आई दरार के कारण जान-माल की सुरक्षा हेतु छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान पोण्ड्रीहिल को आगामी आदेश तक बंद किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उन्होंने से संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

22:38