पुष्पराजगढ़ के केलमानिया घाट न बनने पर आम जनता को आने जाने में कठिनाइयां, शीघ्र निर्माण करने की उठी मांग।

शंकर लाल बैगा संवाददाता द्वारा

अनूपपुर जिले के सबसे बड़े खुलासा खबर पुष्पराजगढ़ भ्रष्टाचार हो रहे
अनूपपुर मध्य प्रदेश,गोंडवाना उदय न्यूज 18 सितंबर 2024,जिले के पुष्पराजगढ़ के नागमाला ,तिराहा से मार्ग (नैसनल हैवे मार्ग) निर्माण करपा ,सराय, मार्ग होते हुए अहिरगवा पिपरहा टोला ,दातिलहा घाट केलमानिया मार्ग के समीप जिला शहडोल कार्य मार्ग की प्रगति कछुआ की चाल से भी मंद गति में चल रहा है कार्यों की निर्माण पर भ्रष्टाचारी चलते आ रहा है हर गांव हर ग्राम के ग्रामवासी समस्या पर हो रहे परेशान ग्राम वासियों का कहना यह है कि ग्राम वासियों को कहना यह है चुनाव के समय में उत्तर वरिष्ठ पदाधिकारी जनता को लालच का लालसा देकर चुनाव बहिष्कार को रद्द करते हुए लालसा देकर चुनाव का एग्री करवा कर वोट दिलाया गया केलमानिया मार्ग के दातील्हा घाट इस प्रकार है का होकर सड़क का परखच्चा उड़ गया है, आम जनता को चलने मे दिक्कत है कोई नेता अधिकारी का नजर नहीं दिख पा रहा है जिसके आखो मे पट्टी बंध गया है।आम जनता को आश्वासन देकर ग्राम अहिरगवा ,पिपरहा टोला, मिट्ठू महुआ, तरेरा, तिठीही जैतहरी,दुराधार, डूंगरिया, थूंगुनी, जर्रा खोदरा, टंकी टोला ,बैगन टोला ,खमरौद ,प्यारी ,दोना, रमना नंबर 1,2, सिल्वारी , कोडार ,जामुन टोला ,तरेरा ,शीतल पानी इन गांव पर  डाटिल्हा घाट न बनने से विषम समस्या है आम जनों की यह कहना है समाचारों के पत्रों के आकलन के माध्यम से वरिष्ठ पदाधिकारी सूचना पहुंचाना चाहते हैं। जिसमें जिसमें केलमनिया घाट दातिलल्हा घाट की जंगल मार्ग से प्रवेश होते हुए अहिर गवा से सराई मार्ग अति शीघ्र दातिलहा घाट से कर निर्माण करते हुए आतिशीघ्र संचालित किया जाए। केलमनिया मार्ग के दातिलहा घाट को देखने के मुताबिक भी अधिकारी बैठे हैं मौन। बारिश के महीने में आने जाने व्यापक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।