(सुनीता मराबी, पिंकी सिंह सिनेमा विशेष संवाददाता द्वारा)
रायपुर छत्तीसगढ़, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया, 19 दिसंबर 2024, प्रदेश के उत्तरी भाग सरगुजा जहां के उभरते कलाकारों को कन्हैया फिल्म्स क्रिएशन ने नये उभरते चेहरों को अवसर दिया है । जिससे लोगों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अंचल के कुछ नये कलाकार नये साल 2 फरवरी 2024 को जीतेंगे दर्शकों का दिल।
जैसा कि हम सब जानते हैं, कि नये साल के आगमन होते ही कन्हैया फिल्म्स क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले एक खूबसूरत परिवारिक एवं रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म “तोर मया के चिन्हा” रूपहले पर्दे पर आने को तैयार है। जैसा कि हम 2024 की छालीवुड के रंग में नये चेहरों की एक शानदार लहर सिल्वर स्क्रिन पर आने को तैयार है। जिसे तैयार किया है कन्हैया पटनिहा जी ने जिसकी पटकथा संवाद स्वयं कन्हैया पटनिहा जी ने लिखा है। और स्वयं निर्माता भी हैं और स्वयं हीरो की भूमिका भी स्वयं की है। जिसके हम कायल हैं जो अपनी प्रतिभा और करिश्मा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को आतुर है और न कि स्वयं बल्कि और कलाकारों को भी स्वर्णिम अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है। जो उनकी भलमनसाहत का परिचय देती है, आइए एक नज़र उन कलाकारों पर डालते हैं जो इस फिल्म के नये उभरते कराकारो में से सबसे पहला नाम है बुद्धम श्याम जी का है, जिनसे गोंडवाना न्यूज टीम द्वारा हुई बातचीत पर श्याम जी कहते हैं, कि मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य का बात है, कि एक साधारण से व्यक्ति को जो एक समाजसेवी था। जो ट्राइबल्स क्षेत्रों में जाकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजोंने का कार्य करता था। आज मुझे इस फिल्म में प्रमुख खलनायक का किरदार देकर जिस तरह साधारण कलाकार को संजोने का कार्य किया है । मै अपने फिल्म निर्देशक और निर्माता का जितनी तारीफ करूं उतनी कम है । इसके लिए मैं पुनः फिल्म निर्माता कन्हैया पटनिहा जी एवं सहनिर्मिता कुंदन शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं । मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिसे मै बयां कर सकूं। डीओपी आर. पी. सोनी जी एवं फिल्म के निर्देशक भाई एजाज सिद्दिकी जी ने समय- समय पर सरल और सहजता से हमारा हौसला बढ़ाया। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है। आपका सरल हृदय और समर्पण व कला कौशल एवं पारखी नज़र का मै भूरि भूरि प्रशंशा करता हू। मुझे विश्वास है ये फिल्म दर्शको को अवश्य पसंद आएगी । इस फिल्म के दूसरे कलाकार विक्रम लाल साहू जी जिन्होने बहुत अच्छा अभिनय किया है, उनका लुक काफी अच्छा है, और दर्शकों का ध्यान अवश्य अपनी ओर खीचेंगे। तीसरे किरदार सूरज मेहर जी है, जो साझा करते हुए कहते हैं, कि एक विलेन की भूमिका में अवसर देकर आपने मुझे अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया है । इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं । और वे यह भी कहते हैं, गजराज सर के साथ शूटिंग के पल ऊर्जा से भर देते हैं। फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा जी को एवं सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी को हृदय से साधूवाद के पात्र हैं । साथ ही दर्शक गणों को आपने न्योता दिया है कि वे इस खूबसूरत फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म की हिरोइन पायल दास जी का लुक आन स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत लेगा । जैसे जैसे रिलीज की तिथी करीब आ रही है छत्तीस गढ़िहा सिनेमा प्रेमी निः संदेह ही इन होनहार सितारों के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत देखने को आतुर हैं। हम सभी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। हम कलाकार न केवल पहला कदम रख रहे है, बल्कि इस फिल्म में अपने अथक मेहनत और लगन व विश्वास का परिचय भी दे रहे हैं। तोर मया के चिन्हा फिल्म के सभी नवोदित कलाकार छालीवुड के भविष्य को आकार देने और दर्शक गण के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने को तैयार है। बालीवुड दर्शकों के लिए तोर मया के चिन्हा नये वर्ष के साथ 2फरवरी 2024 को सभी सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है।