कोरबा 12 दिसंबर 2023, गोंडवाना छत्तीसगढ न्यूज ग्रुप, जानकारी की मानें तो बीते कल कक्षा दसवीं की छात्रा कु नेहा बंजारे प्रतिदिन की मुताबिक़ अपने घर से सुबह पढ़ने के लिए
जैसा कि जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा में संचालित स्कूल में गई थी, लेकिन स्कूल से घर नहीं लौटी है, जिससे घर के परिजन बेहद परेशान हैं। तथा स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश में देखा जा रहा है। परिजनों ने कहा है कि, अगर किसी को कु नेहा की जानकारी मिले तो मिले तो मोबाइल नंबर पर 8966967090 जानकारी दें।