ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी के आंगनबाड़ी केंद्र में झंडा नहीं फहराया गया

जगरनाथ कोर्चे (संवाददाता)

कोरबा पसान

(GCG NEWS)   जिले के सुुुदूर अंचल ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी जो पोंडी  ज़उपरोड़ा के अन्तर्गत आता है। जहाँ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंंबे अंतरालों से नदारत है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त महिला कार्यकर्ता आंगन बाड़ी केंद्र में झंडा तक  फहराने तक नहीं आयी। वहाँ तिरंगा भी नहीं फहराया गया । पिछले कुछ महिनो से आंगनबाड़ी खुली ही नहीं है। उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता जायसवाल कार्यरत थीं। लेकिन कुछ महिनो  से आंगनबाड़ी आ नहीं रहीं है। न हीं आंगनबाड़ी खुल रहीं,और न ही छोटे बच्चों को पोषण तत्व भोजन आदि मिल पा रही है ।

05:05