गोंडवाना उदय न्यूज द्वारा आयोजित कार्यशाला के दौरान न्यूज टीम की ओर से मनेंद्रगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध करोड़ों वर्ष पूर्व का गोंडवाना मेरिन फासिल्स समुद्री जीवाश्म स्थल में जाकर लिया जानकारी

  भीम सिंह पोया/हंसवती श्याम ब्यूरो चीफ/संवाददाता द्वारा

मनेंद्रगढ़ एमसीबी छत्तीसगढ़, 23 अगस्त 2023 गोंडवाना उदय GCG न्यूज, छत्तीसगढ राज्य स्थित नवीन जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप की ओर से एक दिवसीय प्रेस कांफ्रेंस कार्यशाला का आयोजन रेस्ट हाऊस मनेंद्रगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप से जुड़े वेब पोर्टल जी सी जी न्यूज के सरगुजा संभाग रीवा और जबलपुर संभाग के प्रेस प्रमुख संवाददाता तथा प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रशिक्षक गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप इंडिया के मुख्य संस्थापक संपादक डा एल एस उदय सिंह ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में गोंडवाना उदय न्यूज से जुड़े सभी प्रशिक्षु पत्रकारो को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से संस्थापक संपादक डॉ एल एस उदय सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि प्रेस मीडिया देश का चौथा स्तंभ पत्रकारिता है, वहीं प्रेस की भूमिका समाज एवं देश के लिए अहम है। उन्होंने आयोजित कार्यशाला में संवाददाता के गुण सतर्कता, जिज्ञासु प्रवृत्ति, दूरदृष्टि स्पष्टवादिता, त्वरिता , आत्मविश्वास समय बद्धता, व्यवहार कुशलता, नेतृत्व का गुण आदि विषय पर गंभीरता से समझाया। और संवाद दाता को कार्य में कुशल होने के साथ साथ व्यवहार में कुशल होना चाहिए। संवाददाताओ का सामना अक्सर संवेदन शील और महत्वपूर्ण लोगों से होते रहता है। वहां उनका व्यवहार कुशलता ही काम आता है। कठिन से कठिन परिस्थितियोंं में हंसते मुस्कराते हुए कार्य करने की क्षमता रखने वाले संवाददाता अपने क्षेत्रों में अच्छी प्रसिद्धि पाते हैं। जैसे बाढ़, आपदा भूकंप या रेल आदि दुर्घटनाओं के कवरेज के लिए दूर दराज इलाकों में जाना पड़ता है। ऐसे विषम परिस्थितियों में सदैव तत्पर रहना चाहिए,

वहीं गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप की ओर छत्तीसगढ राज्य स्थित विश्व प्रसिद्ध गोंडवाना मेरिन फासील्स मनेंद्रगढ़ के हसदेव नदी के तराई जहां करोड़ो वर्षो पूर्व का समुद्री जीवाश्म जो एक मानव जीवन के इतिहास में जैव विविधता को प्रदर्शित करता है। जिसका अवलोकन किया गया।

इस कार्यशाला में विशेष रूप से गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप के जिला शहडोल के ब्यूरो चीफ कमलेश उईके, सिंगरौली जिला के ब्यूरो चीफ विद्योत्मा सिंह, सीधी जिला के ब्यूरो चीफ पूजा सिंह मरकाम, मनेंद्र गढ़ एमसीबी जिला के ब्यूरो चीफ भीम सिंह पोया, जिला संवाददाता हंसवती श्याम, कोरिया जिला के ब्यूरो कृष्ण कुमार कोराम, कोरिया जिला संवाददाता विजेंद्र कुमार यादव सुरजपुर के जिला प्रतिनिधि राधा कृष्ण पोर्ते सहित, ब्लॉक ब्यूरो चीफ विजय मरावी, मनेंद्रगढ़ ब्यूरो फूल कुंवर ओरकेरा, भरतपुर के ब्यूरो चीफ अंगद सिंह टेकाम, केल्हारी ब्यूरो चीफ कदम कुंवर पोर्ते, गोंडवाना के वरिष्ट पदाधिकारी चंद्रिका पोर्ते सहित जिला सीधी के जीरो से जिंदगी के पुस्तक के लेखक तथा साहित्यकार शिक्षक महाबलेश्वर सिंह ने इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। वहीं कई अन्य प्रेस प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।