एम सी बी,खड़गवां, गोंडवाना उदय GCG NEWS 9मार्च 2023 जनपद पंचायत खड़गवां क्षेत्र के महादेव पाली में एक दिवसीय गोंड आदिवासी समुदाय के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह द्वारा अपने आसंदी से बैठक में आए लोगों को एक जुट रहने की अपील किया।तथा सवैधानिक रुप से मिले अधिकार के तहत प्रदत 5 वीं अनुसूची जिसमें भू अधिग्रहण के पूर्व ग्राम सभा की अनुमति सर्वोपरि कानून निर्मित है, जिसका पालन हो, जिसका निगरानी आपका है। वहीं भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 165/6 तथा 170 ख के तहत लूटी गई जमीन वापसी करने का नियम है। वहीं वन मान्यता अधिनियम 2006 के तहत वन अधिकार पत्रक के बारे जानकारी देते हुए कहा कि आपने यदि वन भूमि में कब्जा यदि किया है, तो वन नियामक कानून के तहत पट्टा मिलने का कानून निहित है। इस प्रकार समाज में शिक्षा में आ रही गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा है कि समाज को यदि विकास की ओर ले जाना चाहते हैं तो शिक्षा की ओर आगे बढ़ना होगा। डॉ उदय सिंह ने कहा कि समाज में शराब की बढ़ती प्रचलन से समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। यदि आज समाज को समग्र विकास की ओर से ले जाना है तो शराब पर प्रतिबंध लगाना होगा। उन्होंने समाज का सबसे बड़ा दुश्मन शराब को बताया। और समाज को नशा मुक्त समाज होने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के दीपक मराबी संभागीय प्रवक्ता सरगुजा गुरुजलाल सिंह नेटी, तपेश्वर सिंह मरावी, विधान सभा प्रभारी अजय कमरों, गोंड समाज विकास समिति के ब्लाक प्रमुख ज्वालाप्रसाद सिंह आयाम, गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज के ब्यूरो चीफ विजय सिंह मराबी सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।