(गोंडवाना उदय समाचार विशेष संवाददाता द्वारा)
मनेंद्रगढ़,चिरमिरी,भरतपुर (MCB) 11 सितंबर 2022,
आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन जिले का खडगवां तहसील के ग्राम पंचायत शिवपुर में एक दिवसीय पार्टी का कार्यक्रम का आयोजन जिला महासचिव रामसूरत नेटी के द्वारा आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने अपने आसन्दी से कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी हमने इतना भी नहीं सोंच पाया और वोट के माध्यम से सता हम दूसरे के हाथों सौपते रहे।
डॉ उदय सिंह ने कहा कि, आज किराये का मकान और पराए का दुध मंहगा सौदा है। इसलिये लोकतंत्र में वोट हमारा राज तुम्हारा, अब नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। इसलिए आज अपने समाज की एकता को पहचानने की जरुरत है। उन्होनें अपने आसन्दी से कहा है कि सतारूढ़ पार्टी मूल निवासी सामाज में कोई नेतृत्व पनपने नहीं दिया। इस समाज की मनोबल को तोड़ दिया,इसलिए अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में सबल नेतृत्व जरूरी है। वहीं आज दूसरे पार्टी पर भरोषा छोड़ कर आज मूल निवासी समाज द्वारा बनायी गयी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सता में बैठाना होगा।
इस कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मराबी ने अपने संबोधन में कहा विधान सभा चुनाव में हर हाल जीतना होगा।इतना बड़ा समाज लेकिन जब चुनाव आता है तो हम आपस में एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। जिससे हम चुनाव नहीं जीत पाते।इसलिये हमें समाज के सभी लोगो को वोट का महत्व को समझाना होगा।