रामानुजनगर – अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस में निकाली गई रैली
डी. पी. एस. मरकाम जिला ब्यूरो प्रमुख सूरजपुर
रामानुजनगर 8 सितम्बर 2022(GCG NEWS)अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर में आज विकासखंड रामानुजनगर में विभिन्न स्कूलों में साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। ब्लॉक परियोजना अधिकारी साक्षरता अभियान के रविनाथ तिवारी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, प्राथमिक शाला शिवपुर, माध्यमिक शाला एवं अन्य स्कूलों में साक्षरता रैली निकालकर स्लोगन एवं नारों के साथ साक्षरता के विषय लोगो को जागरूक किया गया । शिवपुर में योगेश साहू के द्वारा स्लोगन एवं नारे के साथ रैली निकाला गया| उन्होंने बताया कि अभियान 1966 से आरंभ हुआ है जिसे प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को अंतरास्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ब्लॉक साक्षर परियोजना अधिकारी रविनाथ तिवारी ने कहा कि हमारा देश कई अन्य देशों से आर्थिक स्थिति में पीछे था जिसका सबसे बड़ा कारण देश में साक्षरता दर का कम होना है देश में जैसे जैसे शिक्षित लोगों की संख्या बढ़ रही है देश में काफी विकास हो रहा है। जनशिक्षक लुकेश्वर सिंह ने कहा कि साक्षरता का अर्थ साक्षर होना अर्थात पढ़ने और लिखने की क्षमता में संपन्न होना कार्यक्रम में रामनिवास साहू,मंजू सिंह, मारिया गोरेती कुजूर , अमरसाय साहू, सहाना बेगम एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। हायर सेकेंडरी रामानुजनगर में ब्लॉक परियोजना अधिकारी साक्षरता रविनाथ तिवारी, प्राचार्य पीसी सोनी, दिलीप शर्मा, मनोज साहू, बिहारी लाल साहू, विद्या जायसवाल, गायत्री कश्यप एवं शिक्षक छात्र छात्रायें उपस्थित थे।