(अमित उदय, ब्यूरो हेड छत्तीसगढ़ स्टेट )

 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिलासपुर में होंगे केन्या राष्ट्रपति मुख्य अतिथि। व्यापक तैयारियाँ।

रायपुर छत्तीसगढ़ GCG NEWS/ 19 जुलाई 2022 सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस जिसे मूल निवासी आदिवासी समुदाय द्वारा गौरवपूर्ण तरीके मनाया जाता है।इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में 9 अगस्त 2022 को कार्यक्रम का वृहद तैयारी जारी है। जानकारी की माने तो इस गौरवमयी विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के प्रमुख संचालक श्री रामचंद्र ध्रुव जिन्होनें गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप को एक अनौपचारिक चर्चा केे दौरान बताया कि सुबह 10 बजे से प्रकृति शक्ति    फड़ापेंन आराध्य शक्ति बुढ़ादेव जी की पूजा अर्चना के बाद विशाल रैली के साथ होगा। रैली मे सम्मिलित होने के लिए सभी समाजिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि अपने स्वयं के वाहन दोपहिया / चार पहिया से एकत्रित होवें । 11.00 बजे से – देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना, माननीय अतिथियों का स्वागत 11.10 बजे से, पारंपरिक लोकनृत्य का प्रदर्शन 11.30 बजे से, स्वागत भाषण , प्रतिवेदन एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में – डॉ. डब्लु एस ए रूटो राष्ट्रपति केन्या, अध्यक्षता माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशेष वक्ता – डॉ. राबर्ट वाफुला (सी.ई.ओ.) वामुला इंटरनेशनल केन्या,अति विशिष्ट अतिथि – मान. डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री शिक्षा, सहकारिता व आदिम जाति कल्याण विभाग छ.ग. शासन, मान. श्री कवासी लखमा मंत्री उद्योग एवं आबकारी छत्तीसगढ़ शासन, मान. श्री अमरजीत भगत मंत्री संस्कृति एवं खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन, मान. श्री भानुप्रताप सिंह ठाकुर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन, मान. श्री इंद्रशाह मंडावी विधायक मानपुर मोहला, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, मान. श्री अनूप नाग विधायक अंतागढ़, सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास निगम छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया गया है। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि – मान. श्री शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, अध्यक्षता मान. माननीय श्री नीलकठ टेकाम (आई.ए.एस) प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा (छ.ग.) अति विशिष्ट अतिथि मान. श्री बी. एल. कोर्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गोंडवाना गोंडी साहित्य परिषद, मान. श्री खामसिंह मांझी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा, मान. श्री लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा, मान. श्री के. पी. शाह न्यायाधीश कोलकाता पश्चिम बंगाल, मान. श्री बिसन सिंह परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, मान. श्री महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा, मान. श्री के एम मैत्री कुलपति कन्नड यूनिवर्सिटी कर्नाटक, मान. श्री सीताराम शेडमाके प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना, मान. श्रीमती हीरासन उईके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग मध्यप्रदेश, मान. मैनेजर साह गोंड अध्यक्ष पश्चिम बंगाल, मान श्रीमती कांति नाग राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग, मान.श्री राजेश गोंड प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, मान. गुरुचरण नायक पूर्व विधायक मनोहरपुर झारखंड, मान. श्री पोचैया प्रदेश महासचिव तेलंगाना, मान. श्री दिवाकर पेंदाम राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र, मान. श्री मूलचंद गोंड प्रदेश महामंत्री गोंडवाना महासभा

साथ ही साथ आदिवासी समुदाय के बौधिक     ऊर्जावान ताकत आदिवासी सत्ता के संपादक के आर शाह, गोंडवाना उदय न्यूज ग्रुप के प्रमुख डॉ एल एस उदय सिंह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम में अधिकांशत: आदिवासियों के नैसर्गिक संसाधनों उनके अधिकारों भाषा धर्म संस्कृति,रूढ़ि परंपरा के अलावा आदिवासियो का प्रमुख अधिकार जल जंगल और जमीन के बीच बढ़ते टकराव का मुद्दे संबंधी मुद्दे प्रमुख होने के आसार हैं। इस कार्यक्रम में युवा, मातृ शक्तियों, अधिकारी–कर्मचारियों से लेकर समाज के वरिष्ठ जन प्रतिनिधियो एवं बहु संख्यक आदिवासी समुदाय को पहुंचने के लिए आव्हान किया गया है।

03:00