वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आप सभी सेवा जोहार कोटि कोटि नमन

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आप सभी को सेवा जोहार कोटी- कोटी नमन

संतलाल सिंह उरे GCGन्यूज रिपोर्टर ब्लॉक सूरजपुर

गोंडवाना राज्य के महान वीरांगना रानी दुर्गावती मंडावी जी के बलिदान दिवस पर आप सभी को सेवा जोहार जिन्होंने अपने धर्म मातृभूमि देश प्रेम रक्षा के लिए अंग्रेजो से लोहा लिया व मुगलों के छक्के छुड़ाने वाले अंतिम सांस तक संघर्ष करने करने वाले आजादी कि लड़ाई में गढ़ मंडला गोंडावाना राज्य के शाशिका को सेवा जोहार जिसका इतिहास के पन्नो पर नाम आज भी मौजूद है । कोटि कोटि नमन। उलगुलान जिंदाबाद।