(गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप) (विशेष संवाददाता द्वारा)
रायपुर (छत्तीसगढ़) GCG NEWS/ 8 जून 2022, यूं तो जमीर पर हर कोई जन्म लेकर आते हैं और लौट जाते हैं । पर कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं,जो अल्पकाल में ही अपना व्यक्तित्व का परचम लहरा कर लौट जाते हैं। एक जानकारी की मानें तो ऐसे ही सामाजिक सरोकार से जुड़े, गोंडवाना का एक युवा ताकत पेंनवासी लाखन सिंह गोंड सिदार जिनका असमय एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गया है। गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज के चीफ एडिटर डॉ एल एस उदय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, कि पेंनवासी लाखनसिंह सिदार जैसे सामाज के होनहार युवा शक्ति को हमने खो दिया। जिनका निधन गोंडवााना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिन्होनें अपने अल्पकाल में सामाज के हर चुनौतियों में ताकत के रूप में खड़े रहते थे। हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई जैसे मुद्दों के खिलाफ जन आन्दोलन में मुखर रहे हैं। इस दुखद दौर में गोंडवाना उदय न्यूज ग्रूप प्रमुख डॉ उदय की ओर से उनके परिवार के हर पीड़ित सदस्यों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि,फड़ापेंन इस पीड़ा से व्यथित परिजनों को सानिध्य दे।