कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक ग्राम पंचायत सारा में आयोजित चलित थाना में पहुंच कर छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया अपराधों से बचने की कानूनी जानकारी- लोगों ने अमल करने का लिया संकल्प ।

(अमित कुमार उदय विशेष संवाददाता) 

कोरिया छत्तीसगढ़ GCG NEWS 3 अप्रैल 2022 छत्तीसगढ़ राज्य का यह उतरी इलाका जो पांचवी अनुसूचित क्षेत्र है। जहां पर अनुच्छेद 244(1) लागू है। इन हल्को में तीज त्यौहारो में महुआ कोयाफूल से बनी शराब पीने का जो प्रचलन है। कमोवेश यहां के मूल निवासियों के लिए जी का जंजाल से कम नहीं है। कहने को तो सरकारी तंत्र भी यहां के बहुसंख्यक आदि वासियों को तीज  त्यौहार  में 5 लीटर तक शराब रखने हेतु विशेष अवसर पर छुट का प्रावधान दिया है। पर पीने के बाद हुये कत्ले आम की छूट नहीं बल्कि सजा का प्रावधान है। इन्हीं सब कारणों से बढ़ रहे अपराध भी लाजमी है।  बहरहाल अब  सरकार इन वर्गों की वेहतरी के लिए जगह जगह चलित थाना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सुदूर गांव इलाकों में ग्रामीणों के जीवन की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध भी है। साथ ही साथ मानव जीवन से जुड़े  भारतीय संवैधानिक अधिकारों को लेकर कानूनों की हर पहलुओं की जानकारी आयोजित चलित थाने में दिया जा रहा है।

गौरतलब 2 अप्रैल 2022 को बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत  सारा में आयोजित चलित थाना में स्वयं जिले के पुलिसअधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर शामिल होकर मानव जीवन के सुरक्षा के लिए कानून की पहलुओं को लेकर ग्रामीणों को आंचलिक स्तर पर छत्तीसगढ़ी भाषा में समझाया। वहीं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचल मैं चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्या जानने व निराकरण करने तथा कानून संबंधी जानकारी देकर जागरूक करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके निर्देशानुसार थाना बैकुंठपुर द्वारा ग्राम सारा में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर सम्मिलित हुए और जनप्रतिनिधियों ग्राम वासियों से मिले उनकी समस्याएं पूछी तथा स्वयं ही यातायात संबंधी जानकारी ,साइबर ठगी से बचने के उपाय अवैध नशे व ज्यादा नशा करने से होने वाली हानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा में देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी बैकुंठपुर द्वारा आई इस अभिव्यक्ति कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानून घरेलू हिंसा से जुड़े  कानून के विषय में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सारा ग्राम पंचायत सरपंच श्री मोहर साय गदबदी सरपंच सुशीला सिंह व उनके पति संतोष सिंह जनपद सदस्य पुनीता सिंह श्याम महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, महिला पुलिस वालंटियर एवं सारा, गदबदी पंचायत के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति से व उनके छत्तीसगढ़ी भाषा में दिए गए वक्तव्य से काफी प्रभावित हुए। उनकी बातों को ध्यान से सुना और उनके द्वारा दिए गए जानकारी को अमल में लाने का आश्वासन दिया। तथा इस प्रकार के कार्यक्रम बार बार करने का अनुरोध किया।