कोरिया जिला मुख्यालय में गोंडवाना उदय समाचार समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता विषय पर किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, संभाग स्तर पर आये गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज ग्रुप के पत्रकारों ने लिया हिस्सा।।
कोरिया जिला मुख्यालय में गोंडवाना उदय समाचार समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता विषय पर किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, संभाग स्तर पर आये गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज ग्रुप के पत्रकारों ने लिया हिस्सा।।
कोरिया छत्तीसगढ़ , 1अप्रैल 2022 जैसा कि आज मूल निवासी जन जाति वर्ग भोले भाले आदिवासी समुदाय के पढ़े लिखे युवक आज भी संकोच के दायरे में रहते हैं, जिनके भीतर प्रतिभा तो होता है, पर समाज के भीतर परिलक्षित नहीं होता। जो सामाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को निर्भीकता के साथ उठा सकें।
इन्हीं उद्देश्यों को लेकर गोंडवाना उदय समाचार समूह की ओर से लगातार मूल निवासियों के भीतर उन युवाओं को पत्रकारिता के दिशा में लिहाजा कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारिता एवं दूर संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये प्रोत्साहित की जाती है।
इसी उदेश्य को लेकर गोंडवाना छत्तीसगढ़ न्यूज के संस्थापक एवं संपादक डॉ एल एस उदय द्वारा कोरिया जिला मुख्यालय के रेस्ट हाउस मेंं दिवसीय संभागीय स्तर पर GCG NEWS GRUP की ओर से आयोजित प्रेस कार्यशाला एवं कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिस दौरान संवाददाताओ को “खोजी पत्रकारिता क्या है? विषय पर कार्यशाला में लिखित रुप से प्रशिक्षण देकर जिनका बौधिक जांच कर प्रेस का महत्व को समझाया ।
इस अवसर पर रायपुर से पहुंचे, इंडियन जौर्नलिज्म ऐसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट मझहर इकबाल तथा संपादक वेब वल्ड पत्रिका द्वारा समाज में पत्रकारिता का महत्व को समझाया।
GCG NEWS सरगुजा संभाग के ब्यूरो चीफ सीपी मराबी, वहीं जिला सूरजपुर के ब्यूरो चीफ डी पी एस मरकाम सहित कोरिया जिला के ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार कोराम,तथा विजेंद्रकुमार यादव संवाददाता जिला कोरिया, सूरजपुर जनपद क्षेत्र के ब्यूरो चीफ दिलेश्वरी रजवाड़े, बैकुंठपुर के नव नियुक्त ब्यूरो चीफ शिवकुमार यादव, भरतपुर के ब्यूूरो चीफ अंगद सिंह टेकाम तथा खडगवां के प्रतिनिधि सन्तोष सिंह नेटी सहित कोटाडोल के संवाददाता जगधारी अगारिया, धीरज कुमार तथा बड़वार के संवाददाता संजीव कुमार बड़वार, मरवाही से संवाददाता रायसिंह मार्को, पतराज मरकाम कटरा मरवाही, नहरसिंह गोबिंदपुर, विसंभरसिंह अक्षयपुर, सूर्यप्रताप नेताम सहित कई प्रेस प्रतिनिधियों ने आयोजित इस प्रेस कार्यशाला में उपस्थित थे। वहीं समापन के बाद कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर से सभी संवाददाता एवं ब्यूरो प्रमुख प्रतिनिधियों ने शौजन्य पूर्वक मुलाकात किया। और समाज में गौरवपूर्ण कार्य करने के लिए उनसे प्रेरणा लिया।