वनमंडल सूरजपुर बना भर्राशाही का अड्डा-गोंगपा द्वारा दी 5 जनवरी से आमरण अनशन की चेतावनी, अर्जूनपुर बांध निर्माण में कथित धांधली को लेकर न्यायिक जांच की उठी मांग:
वनमंडल सूरजपुर बना भर्राशाही का अड्डा-गोंगपा द्वारा दी 5 जनवरी से आमरण अनशन की चेतावनी, अर्जूनपुर बांध निर्माण में कथित धांधली को लेकर न्यायिक जांच की उठी मांग:
सूरजपुर छत्तीसगढ/GCG NEWS/गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला ईकाई सूरजपुर ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज वनमंडल सूरजपुर का घेराव कर वनमंडल में व्याप्त भर्राशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आंदोलन का प्रारंभ देवीपुर से सूरजपुर तक विशाल रैली कर वनमंडल सूरजपुर का घेराव किया ।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वनमंडल सूरजपुर के ऊपर विगत एक वर्ष लाखों रूपये के भर्राशाही का आरोप लगाया है ,गोंगपा ने कहा कि वनमंडल सूरजपुर प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रही है और इनके द्वारा जंगलों के विकास कम और विनाश लीला बड़े स्तर पर खेला जा रहा है। वनमंडल सूरजपुर के ऊपर विगत एक वर्षों लाखों -करोड़ो रूपये के भर्राशाही का शिकायत हुआ है लेकिन वनमंडल सूरजपुर न तो अपने मनमानी , भर्राशाही कार्या का बंद किया है ,न किसी दोषी अधिकारियों के कोई कार्यवाही । वनमंडल सूरजपुर के द्वारा सोहागपुर क्षेत्र सहित जहां भी मुदांरा निर्माण कराया गया है , मुदारो के अंदर मिट्टी और फेंके -फेकाये को ऊपर से सीमेंट चढ़ा दिया गया है।बांध एवं स्टापडेम निर्माण में वनमंडल स्थानीय मिट्टी और अमानक पत्थरों उपयोग कर फर्जी बिल के आधार पर लाखों रुपए का गबन कर रहै हैं।जागरूक लोगों के द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर आवेदकों किसी भी तरह जानकारी नही दिया जाता । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने वनमंडल के अधिकारियों पर यह सीधा आरोप लगाया है कि इनके रेंजर तो क्षेत्रों में ये कहते फिर रहै हैं कि जब विधायक जी हाथ हमारे सिर पर है , हमारे खिलाफ कुछ जांच नही बैठ सकता । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वनमंडल सूरजपुर के भर्राशाही को स्थानीय नेताओं का संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जरूरत पड़ी तो न्याय के स्थानीय विधायकों के निवास घेराव करेंगे , लेकिन सूरजपुर के विकास के नाम शासकीय राशि का बंदरबांट नहीं होने देंगे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वनमंडल सूरजपुर के घेराव के साथ ही सभा भी किया ,सभा को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष राम अधिन पोया, प्रभु नारायण श्याम ब्लाक अध्यक्ष गोंगपा प्रेमनगर,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर धर्म सिंह सरूता , सुरेश सरूता युवामोर्चा अध्यक्ष , देवसाय ब्लाक अध्यक्ष गोंगपा प्रतापपुर,उदय मराबी जिलाध्यक्ष युवामोर्चा ,जीएसयू के अध्यक्ष सोन श्याम ने संबोधित किया ।