उमरिया जिले में स्थित सिंहपुर तत्कालीन गोंड राजवंश का प्राचीन किला पर अवैध निर्माण की याचिका पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा शीघ्र जिलाप्रशासन को कार्यवाही करने का दिया निर्देश
उमरिया जिले में स्थित सिंहपुर तत्कालीन गोंड राजवंश का प्राचीन किला पर अवैध निर्माण की याचिका पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा शीघ्र जिलाप्रशासन को कार्यवाही करने का दिया निर्देश
गोंडवाना साम्राज्य समकालीन गोंडराजवंश से जुड़ा हुआ सिंहपुर किला जो 52 गढ 57परगना के अधीन एक ऐतिहासिक धरोहर है। जो वर्तमान में सरकार के पुरातात्विक विभाग के अधीन संरक्षित है उसके बावजूद भी किला परिसर में अवैध तरीके से लोग कब्जा कर रहे हैं।जिसके संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई थी। जिस दौरान माननीय न्यायालय ने एक अहम फैसला दिया है। जैसा कि हाईकोर्ट ने जिला उमरिया कलेक्टर को निर्देश दिए है,कि ग्राम सिंहपुर के प्राचीन किला में अवैध रूप से निर्माण की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाए।चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक एवं जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैच ने इस निर्देश के साथ याचिका का निराकरण कर दिया गया। याचिका में कहा गया हैकि 16वीं से 18वीं के बीच गोंड़ राजा संग्रामशाह और उनके वंशजो ने 52 किले बनवाये थे उनमे से एक किला उमरिया जिला के करकेली ब्लॉक में ग्राम सिंहपुर में स्थित है एवं मध्यप्रदेश प्राचीन स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राजकीय महत्व का घोषित है राज्य सरकार की ओर से 1999 में जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया हैकि किले के 200मीटर आगे और 100 मीटर पीछे किसी भी प्रकार का निर्माण या खनन नही किया जा सकेगा। इसके बाद भी प्राचीन किले में यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद डिवीजन बैच ने उमरिया जिला कलेक्टर को किले में अवैध निर्माण की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश था लेकिन आज लगभग एक महीने हो गए लेकिन अभी तक उमरिया प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही किया है किला के कमेटी में उपस्थित सदस्य-गोंडवाना महासभा के संरक्षक-आधार सिंह परस्ते, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष-भूपेंद्र मसराम,उपाध्यक्ष-गंगा बड़करे, युवा आदिवासी संगठन अध्यक्ष-कमलभान धुर्वे,मेलकुमार सिंह,जय सिंह,कोमल सिंह,लखन सिंह,पराग मसराम,रोहित धुर्वे,लक्ष्मण मरावी,एवं समस्त आदिवासी संगठन द्वारा कहा गया है कि उमरिया प्रशासन हमारे हित मे उचित कार्यवाही करें।