पाली वन परिक्षेत्रों मे तेजी से वनों की कटाई जारी,वन विभाग हुए मौन ।

  (अशोककुमार उइके संवाददाता द्वारा)

कोरबा छत्तीसगढ़ GCG NEWS 14 सितंबर 2021,. जैसा कि जिले के पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत बतरा के समीप ग्राम बिजराभावना के ग्रामीणों के द्वारा बिलासपुर  जिला के बार्डर जो कोरबा  जिला से सटा है।  जहाँ कुछ अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा अवैध रुप से घने जंगलो को काटने का मामला प्रकाश में आया है।यहाँ तक वहां के जगलो को भी लोग ठूठ में परिवर्तन कर चुके है, साथ ही साथ पास की गाँव कसयरा के जंगल को भी अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा अवैध कटाई करने की सूचना है। जबकि पाली रेंजर पेट्रोलिंग करते रहते है, फिर भी अवैध कटाई नहीं रुक रही है। देख कर ऐसा लगता है की वन विभाग अधिकारियों के सहयोग से ही  अवैध कटाई जोरों पर है। ऐसा लगता है कि वन विभाग के अधिकारी सिर्फ तनख्वाह लेने के लिए ही काम करते हैंं,जबकि इनका काम जंगलोंं की सुरक्षा हो पर ऐसा नजर नहीं आता। एक कहावत है, कि जल है तो कल है, और जंगल है तो हम। लेकिन ग्रामीणों द्वारा लगातार जंगल को काट कर जमीन अधिग्रहण कर रहे हैं । अब देखना ये है कि वन विभाग इन पर क्या कार्यवाही करती है?