सर्व आदिवासी समाज खड़गवां ब्लॉक का अध्यक्ष उइके मनोनीत

खड़गवां कोरिया/ छत्तीसगढ 12 सितंबर 2021 जैसा कि प्रदेश में सर्व आदिवासी समाज सामाजिक तौर पर एक सक्रिय संगठन बन चुकी है।जिस संगठन का प्रभाव प्रदेश में तेजी से उभर कर सामने आया है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के अध्यक्ष शरणसिंह मरपच्ची की अध्यक्षता में    खड़गवां ब्लॉक के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता सूर्यप्रताप सिंह उइके को सर्व आदिवासी समाज की ओर से चुन लिया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्रसिंह पैकरा, जिला सचिव विश्वास भगत, अध्यक्ष शासकीय सेवकसंघ ,श्यामा  शंकर भगत, मीडिया प्रभारी भागीरथी नेटी,जिला कोषाध्यक्ष सर्वजीतसिंह, संचालक सरोधनसिंह मराबी  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती कलावती मरकाम, शंकर सिंह उइके वरिष्ट समाज सेवी सहित पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।