प्रदेश में अब होगी रेल्वे ट्रैनों की परिचालन शुरु

           (विशेष संवाददाता)

रायपुर GCG NEWS 31मई,सच मानें तो  कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे। लोगों के घरों में कैद हो जाने के चलते ट्रेनों में यात्रियों की कमी देखी जा रही थी, जिसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, लेकिन हालात सुधरने और अनलॉक होने के बाद अब रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

मिली जाानकारी के अनुसार रेलवे आज सोमवार से फिर से लोकल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। बताया गया कि प्रदेश में मेमू स्पेशल/यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।