मनचलों को वेवजह घुमने पर कोरोना जांच कर की जा रही है कार्यवाही।

    (अरविंद कुमार सोनी द्वारा)

मनेंद्रगढ़ कोरिया/GCG NEWS

सच मानें तो जहां एक तरफ करोना, महामारी से पूरा नगर संकट में है। वही दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों केे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना वजह अपने घरों से निकल कर के इधर उधर घूम रहे हैं,  अपनी जान और दूसरों की भी जान जोखिम में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं। संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं, महामारी अपने पैर और न पसार पाए इसको देखते हुए थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिनसिंह के द्वारा एक  मुहिम चलाई गई है, कि मनचलों को पकड़ कर थाने पर ही स्वास्थ्य अमले द्वारा करोना जांच कर घूमने वालों पर कार्यवाही की गई।

12:17