कमलेश सरूता गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन बैकुन्ठपुर ब्लॉक इकाई का मीडिया प्रभारी बना

कोरिया छत्तीसगढ GCG NEWS 19 मई 2021,

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ इंडिया द्वारा प्रदेश भर में यूनियन का विस्तार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश ईकाई उपाध्यक्ष राजेश पोया अपने एक कार्यक्रम के दौरान के स्टूडेंट यूनियन को लेकर विस्तार किया है। जिनके निर्देशन पर तथा दिनेश कुमार आयम के अनुशंसा पर कमलेश कुमार सरूता को कोरिया जिले के ब्लॉक बैकुन्ठपुर का ब्लॉक मीडिया प्रभारी बनाया गया है।जिसकी नियुक्ति मीडिया प्रभाग के जिला अध्यक्ष जितेंद्र रावेन श्याम ने दिया है। इस अवसर पर कमलेश कुमार सरूता सभी यूनियन पदाधिकारियों ने नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं दिया है।”

(सावित्री मरकाम संवाददाता द्वारा)

01:40