बुंदेली/ मंनेद्रगढ़/ विजयसिंह/GCG NEWS/ 18मई 2021, सूत्रों की मानें तो आज तड़के करीब एक बजे के आसपास आसमानी कहर ने मंनेद्रगढ़ तहसील के कई हिस्सों में तेज बारिस और अंधड़ ने खपरैल व टीन से छाये घरों को मानें परखच्चे उड़ा दिया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम भौता निवासी जो जंगल मे काम कर रहे थे। जिनमें से पांच युवक जिन्हें घायल होने की जानकारी मिली है। बहरहाल जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों की मानें तो घायलों में एक युवक को गम्भीर रुप से घायल होने की भी बात कही जा रही हैै ।