देवरिया/उ प्र/ 17 मई 2021/भाटपाररानी क्षेत्र के भोपतपुरा से पश्चिम श्याही नदी के किनारे मजदूर ने दिया धरना। श्याही नदी में इन दिनों कार्य चल रही है । भा पा माले के छोटेलाला कुशवाहा
और श्रीराम कुशवाहा का कहना है, कि श्याही नदी मे भोपतपुरा से करनीया तक नरेगा मजदूरो को उन सबका मागे है, कि प्रति दिन 500 रूपये किया जाये । वही छोटेलाल कुशवाहा का कहना है। कि जांच किया जाये, कि स्वास्थ्य बिभाग से डॉक्टरो का रोज उपस्थित हो। और बैंटीलेटर कि सुबिधा हो।