मनेन्द्रगढ़ /कोरिया /GCG NEWS/ 21अप्रैल 2021, सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सचिन सिंह को मुखबिर से फोन में सूचना मिली कि एक युवक मोटर साइकल में मध्यप्रदेश की शराब लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा है।थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर थाना स्टाप के साथ नज़र रखे हुए था।कुछ देर बाद पी डब्लू डी तिराहा के पास एक युवक अपनी मोटर सायकिल क्र.सीजी16 सीजे 4416 मे आता दिखा । पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी ली गई, तो उसमें 109 पाव मध्यप्रदेश की अंगेजी शराब मिली। पुलिस द्वारा आरोपी और मोटर साइकिल सहित शराब को थाना लाया गया।थाना में युवक से पूछताछ किया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार साहू आ.पूरन राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी रनई थाना पटना जिला कोरिया के रहने वाला बताया।आरोपी द्वारा लॉक डाउन के दौरान ऊँचे दामो में बेचने के लिए शराब को ले जा रहा था।पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 96 पाव गोवा और 13 पाव ब्लू चीप, कुल मात्रा 19.620 लीटर कीमत 14170 और परिवहन के साधन मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया ।और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी आरक्षक प्रमोद यादव,राजेश रगड़ा,जितेन्द्र ठाकुर,मनोज परिहार, पुरषोत्तम बघेल सक्रिय रहे।