हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ की ओर से वैश्विक आपदाकाल में पीएम द्वारा बिना मास्क लगाये चुनावी रैली करने तथा उप्र सीएम द्वारा प्रयागराज में महाकुम्भ तथा उतराखंड सीएम द्वारा हरिद्वार में होली का आयोजन कर देश में महामारी फैलाने के आरोप में बिलासपुर सिविल लाईन थाना में प्राथमिकी दर्ज उठी मांग।

            (विशेष संवाददाता द्वारा)
बिलासपुर /छत्तीसगढ/GCG NEWS/21 अप्रैल 2021 हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महासंघ बिलासपुर के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, मो आसिफ भाभा, अन्नपूर्णा ध्रुव एवम् विजयलता सोनी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी बिलासपुर को लिखित में शिकायत कर मांग कियाहैै,कि कोरोना गाईड लाईन का खुल्ला उल्लंघन करने वाले देश के पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री शाह, यूपी सीएम योगी एवम् उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए। टी आई ने जांच पश्चात कार्यवाही करने की बात कही है। इस पर शिकायतकर्ताओं ने कहा है, कि पूरे समाचार पत्रों में इलेक्ट्रानिक मीडिया में सारे साक्ष्य देश भर में मौजूद है।अतः तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाय। गौरतलब महासंघ के सदस्यों ने कहा है, कि स्वयं कोरोना गाईड लाईन जारी करने वाले एवं लोगो को पालन करने का उपदेश देने वाले पीएम बिना मास्क के रोज बंगाल में लाखों की भीड़ वाली रैली सभा कर रहे हैं। अमित शाह भी सभा एवं रैली कर रहे हैं, यूपी के सीएम ने मथुरा वृंदावन एवं प्रयाग राज में हज़ारों की भीड़ वाली होली उत्सव की अनुमति दिए। एवं उतर प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव भी करा रहे है। तथा उत्तराखंड के सीएम द्वारा लाखों की भीड़ वाली महाकुंभ का आयोजन की अनुमति देकर पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलाकर देश के लोगों को जान माल की संकट में डाल दिए हैं। जबकि ये चारों देश के जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए है। वहीं दूसरी ओर इनके शासन प्रशासन के द्वारा आम आदमियों से मास्क अनिवार्य, दो गज दूरी, शादी में 20 से ज्यादा लोग नहीं होना। मृतक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग नहीं होने जैसे गाईड लाइन का पालन कड़ाई से कराते हुए जुर्माना वसूली, चालान, जेल भेजने, यहां तक मारपीट एवम् अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। विगत दिनों जांजगीर चांपा में 1 शादी में 20 से ज्यादा लोगों की संख्या होने के कारण 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। लेकिन  नेता द्वारा हज़ारों लाखों की संख्या वाली रैली सभा किया जा रहा है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं, उल्टे उन्हें सब करने के लिये  सुरक्षा भी दिया जा रहा है। वहीं महासंघ के संयोजक श्री कौशिक ने मिडिया को दूरभाष यह भी कहा है कि एक देश व एक बीमारी के लिए दोहरा मापदंड,भेदभाव जैसे पूर्ण दोहरी नीति अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। साथ में महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक ने कहा है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो महासंघ लोक हित में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करना बंद किया जाएगा। श्याम मूरत कौशिक द्रोहील महासंघ संयोजक ने कहा कि, हम भारत के लोग अब अपना जुबान को नहीं बंंद कर सकते।आज हम अपने घर में कैद हैं,कल सरकार के जेल में कैद रहेगें। हमें मंजूर है, पर संवैधानिक असमानता स्वीकार नहीं।

9302