फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली, बेटी की सदमा न झेल पाने वाले पिता ने किया खुदकशी- मातम

( अशोक कुमार उइके संवाददाता द्वारा)

पाली (कोरबा) GCG NEWS 1अप्रैल 2021 आज तक़रीबन 3 बजे दिन एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से अंचल में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोडार निवासी रामलाल नाम का ब्यक्ति कुछ सालों से ग्राम कोडार मे अपना जीवन यापन कर रहा था। दुखद पहलू यह है कि इससे 3 दिन पहले उनकी बेटी भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।जिसके सदमा को उसके पिता जी सहन नहीं कर सका। और गांव के समीप एक पहाड़ी में जाकर एक पेड़ में फ़ासी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस द्वारा विवेचना किया जा रहा है। इस घटना को सन्देह के तौर पर भी देखा जा रहा है,कि ये आत्महत्या है या हत्या यह तो पोस्ट मार्डम, शव परीक्षण के बाद ही पता चलेगा। अभी इस घटना में कुछ कह पाना जल्दवाजी होगा।

23:39