प्रेमनगर के नमना में एक किसान के पैराट में आग लगने से घर चपेट में आने पर स्वाहा।भारी हानि की अशंका

   (रिपोर्टर दिनेश कुमार सिंह द्वारा)

GCG NEWS सूरजपुर छत्तीसगढ़

सूत्रों के मुताबिक अचानक पैराट में आग लग जाने से ग्राम नमना के एक किसान के घर तक आग की लपेट पहुंच जाने से व्यापक क्षति की आशंका जताई गई है। वहीं भीषण आग लपटें को देखकर स्थानीय लोग इक्क्ठा हो गए थे।काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरा घर मे लगी लकड़ी स्वाहा हो गया।जिला सुरजपुर ब्लॉक प्रेमनगर ग्राम नमना में लगभग दोपहर 12:00 बजे अचानक पैरावट में लगी थी।
आग ने दिखाया अपना कहर प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नमना में किसान मोहर लाल साहू पिता रामचरित्र साहू के पैरावट में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैरावट के साथ आग के चपेट में घर की छपर के आने से भारी नुकसान हुआ ।जिससे पैरावट के साथ उसके आस पास रखी जलाऊ लकड़ी तथा पैरावट के घेराव और घर पर लगी लकड़ी जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रह गए ।और आग ने पूरे पैरावट को अपने चपेट में ले लिया ग्रामीणों के बताए अनुसार किसान का बहुतों संख्या में जलकर खाक हो गया। पैरावट लकड़ी इत्यादि चीज जलकर खाक में मिल गया किसान को बहुत ही नुकसान सहनी पड़ी। जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में या इस इलाके में भीषण या जोरदार गर्मी पड़ रही है इस वजह से पता नहीं चला कि आग कैसे लगा।

22:15