मनेंद्रगढ़ में अवैध शराब बरामद,पुलिस की बड़ी कामयाबी

कोरिया GCG NEWS सूत्रो की मानें तो इस्ताक खान,कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी दौरान 21 मार्च को थाना मनेन्द्रगढ में मुखबिर से सूचना मिली कि बसोर मोहल्ला लालपुर में रहने वाला संतोष बसोर अपने पास 02 बोरी में अंग्रेजी शराब गोवा रखा है और बेचने के फिराक मेंसूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया तथा कार्यवाही हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ स्टाफ तत्काल लालपुर बसोर मोहल्ला पहुंचा तो सामने से संतोष बसोर अपने दोनो हाथों में बोरी लटका कर मनेन्द्रगढ की ओर आते देखघेराबंदी कर जब संतोष से पूछताछ की गई तो अंग्रेजी शराब बिक्री के लिये मनेन्द्रगढ ले जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमत 11050 रूपये का मिला। आAरोपी से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में , थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह , सहायक उप निरीक्षक नईम खान, जितेन्द्र ठाकुर, अजय पोया, राजेशकुमार, पुरूषोत्तम बघेल , आरक्षक इस्ताक खान, , का सराहनीय योगदान रहा।

13:46