शिक्षक दिवस के अवसर पर कोरिया जिला के खड़गवां स्थित शिवपुर में सेवा निवृत शिक्षकों का गोंड समाज शिक्षक विकास संघ ने पुष्प व शाल भेंट कर किया सम्मान।

BY- GONDWANA UDAY NEWS

कोरिया खड़गवां (छत्तीसगढ़) 5 सितंबर 2022, जिले के खडगवा तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के सार्वजनिक मंच में कोरिया जिले के गोंड समाज शिक्षक विकास संघ द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद कर उनके प्रेरणा से शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज के गुरुओं का विशेष सम्मान समारोह का आयोजन व्यख्याता सरोधनसिंह मराबी के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गोंड समाज के सेवा निवृत हुए उन शिक्षकों का सम्मान में आयोजित किया गया था, इस अवसर पर व्याख्याता श्री मराबी द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन में कहा, कि ऐसे हमारे समाज के सेवा निवृत गुरुओं का जिनका जीवन और दर्शन श्रेष्ठ रहा है। जिन्होनें वेदाग होकर समाज के भीतर अशिक्षा जैसे अंधकार को मिटाया। जिन्होनें अपने बाल्यकाल से  अंतिम सेवा काल तक अपने सार्वजनिक जीवन में  विषम परिस्थितियों व चुनौतियों को देखा और भोगा। जिनका मानववादी विचार जिसमें शिक्षा सर्वोपरि था। जिन्होनें अपने बूते पर शिक्षित होकर शिक्षा का महत्व को समझा, और जिन्होनें गांव व शहर में सभी समाज के बच्चों को शिक्षित कर नीचे पायदान से उपर लाया। हिमायती दौर में जिन्होंने पूरा जीवन बच्चों को शिक्षा देने में लगा दिया। ऐसे महान समाज के सेवानिवृत शिक्षकों को हम गोंड समाज शिक्षक संघ की ओर से सम्मान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किये हैं। जिससे हम गौरवान्वित हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना उदय समाचार प्रकाशन समूह के प्रधान संपादक डॉ एल एस उदय सिंह ने अपने आसन्दी से सारगर्भित सामाजिक उद्बोधन के साथ समाज को शिक्षा के प्रति जोर देने की बात कहा। तथा मंच में उपस्थित सभी लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की कही। वहीं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सूर्यप्रकाश सिंह उइके सहित सभी सेवा निवृत शिक्षक अतिथि गण के रुप में सर्व श्री सर्वजीत सिंह आयाम प्रचार्य, पोंडी बचरा, रामप्रसाद सिंह शांडिल्य प्रचार्य, दूबछोला, होलसायसिंह प्रधानाचार्य, रतनपुर, लक्ष्मण सिंह तनेद्र प्रधानाचार्य शिवपुर जिन्हें मंच में गोंड शिक्षक संघ द्वारा सभी सेवा निवृत शिक्षकों को पुष्प गुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने मंच की आसन्दी से अपने प्रारम्भिक जीवन और दर्शन तथा चुनौतियों को साझा किया। मंच का संचालन शिक्षक ब्रम्हासिंह मराबी तथा संबलसिंह मरपच्ची के द्वारा शानदार उद्बोधन के साथ किया गया। सभा का आभार वक्तव्य अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह ने किया और कहा कि अब हमारे समाज में इन सेवा निवृत शिक्षकों की अनुभव और प्रेरणा की जरुरत है। जिससे समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।