जनकपुर थाना क्षेत्र के घोरधरा गांव में एक व्यक्ति का कुंआ में पैर फिसलने से हुई दर्दनाक मौत

जनकपुर थाना क्षेत्र घोरधरा में एक व्यक्ति का कुंआ में पैर फिसलने से हुई मौत  

 अंगदसिंह टेकाम ब्यूरो चीफ भरतपुर
जनकपुर/ कोरिया/ छत्तीसगढ़ GCG NEWS 6 सितंबर 2022 जानकारी की मानें तो आज करीब 1 बजे मनेंद्रगढ़ प्रस्तावित जिला के अन्तर्गत जनपद पंचायत भरतपुर
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करी निवासी सूरज सिंह उइके घोरधारा अपने ससुराल में बीते 5 सितंबर  को शाम 5:00 बजे आया था कि कुआं में पानी खींचते समय फिसल कर कुआं में गिर जाने से मौत हो गया। थाना जनकपुर को सूचना दिया गया। आज सुबह 8:00 बजे मृतक का लाश को समय 12:00 बजे पुलिस के आने के बाद लाश को कुआं से, बाहर निकाला गया। लाश शव परिक्षण के लिए भेज दिया गया है।