जनकपुर थाना क्षेत्र घोरधरा में एक व्यक्ति का कुंआ में पैर फिसलने से हुई मौत
अंगदसिंह टेकाम ब्यूरो चीफ भरतपुर
जनकपुर/ कोरिया/ छत्तीसगढ़ GCG NEWS 6 सितंबर 2022 जानकारी की मानें तो आज करीब 1 बजे मनेंद्रगढ़ प्रस्तावित जिला के अन्तर्गत जनपद पंचायत भरतपुर
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करी निवासी सूरज सिंह उइके घोरधारा अपने ससुराल में बीते 5 सितंबर को शाम 5:00 बजे आया था कि कुआं में पानी खींचते समय फिसल कर कुआं में गिर जाने से मौत हो गया। थाना जनकपुर को सूचना दिया गया। आज सुबह 8:00 बजे मृतक का लाश को समय 12:00 बजे पुलिस के आने के बाद लाश को कुआं से, बाहर निकाला गया। लाश शव परिक्षण के लिए भेज दिया गया है।