मोबाइल की मांग पर जिद्द पत्नी को, पति हरमंगल द्वारा पत्नी को मोबाइल न देकर गुस्से में जमीन पर पटक दिया। तमतमाये पत्नी पूर्णिमा ने फांसी लगा ली ।


 


 (महीपालसिंह कुशरो ब्यूरो)

कोरिया खड़गवां (GCG NEWS) 29 दिसंबर 2020


यूं तो वर्तमान हाईटेक युग में मोबाइल की प्रचलन कमोवेश अमीर से गरीब सभी वर्ग के लोगों के हाथों में दिखाई  देता है ।साथ ही साथ दूर संचार क्रांति के युग में मोबाईल के कारण कई वारदात भी देखने व सुनने को मिलता है।ऐसे ही मोबाइल के वजह से पारिवारिक कलह जो एक जीवन लीला को समाप्त कर दिया। यह लोम हर्षक घटना कोरिया जिले के खड़गवां तहसील के ग्राम पंचायत मन्गोरा स्थित पहाड़पारा की है।जहां एक पति पत्नी युगल जोड़ी 2 बच्चे की माँ और बाप पार्वती और हरमंगल ओरकेरा के बीच बीते 27 दिसंबर को घटा। जो एक हृदय विदारक घटना से कम नहीं है।खड़गवां स्थित शव विच्छेद के लिए आये पति हरमंगल गोंड ने मिडिया को बताया कि मेरे पत्नी मोबाइल के लिए जिद्द पर अड़ी थी।

जिसे मैं न देकर मोबाइल को गुस्से में पटक दिया था। कि उसी रात सबको सोने देने के बाद करीब एक बजे मेरे पत्नी पूर्णिमा भी गुस्से में आकर फांसी पर लटक गई।