कोरिया (GCG NEWS) 29 दिसंबर 2020अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सरईगहना आई0डी0 क्र0 532001033, कसरा आई0डी0 क्र0 532001045 तथा उरूमदुगा आई0डी0 क्र0 532001011 की निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, महिला स्व0 सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समितियाँ एवं राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम से 13 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर के कार्यालय में 13 जनवरी 2021 तक जमा किये जा सकते हैं। अन्य सहकारी सहमतियों को छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 (क्र. 17 सन् 1961) अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारिता अधिनियम 1999 (क्र0 2 सन 2000) के अधीन पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन कम से कम 3 माह पूर्व का होना अनिवार्य है ।
Post Views: 257